मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में जन्मोत्सव का त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह उत्सव 15 से 17 अगस्त तक तीन दिनों तक चलेगा. अनुमान है कि इस दौरान देश भर से करीब 50 लाख भक्त ब्रज आएंगे. भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. मथुरा और वृंदावन सहित पूरे ब्रज क्षेत्र को सजाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को तीन ज़ोन, 17 सेक्टर और कई सब सेक्टर्स में बांटा गया है.