कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी के जल से स्नान करके दीपदान करना चाहिए. ये दीपदान नदी के किनारे किया जाता है. वाराणसी में इस दिन गंगा किनारे बड़े स्तर पर दीपदान किया जाता है. ये वाराणसी में लोकाचार की परंपरा है. इस दीपदान को वाराणसी में देव दीपावली कहते हैं. देव दीपावली बेहद पुण्यकारी मानी गई है. जानिए देव दीपावली से जुड़े कुछ महाप्रयोग.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some measures associated with Kashi's Dev Deepawali.