पूरा सावन महीना जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है. सावन में पड़ने वाले सोमवार का खास महत्व होता है. खराब सेहत, विवाह में अड़चनें हों तो सावन के सोमवार में सब दूर होती हैं. सावन के हर सोमवार को भगवान शिव की आराधना करें तो तमाम समस्याओं से मुक्ति मिलती है. सोमवार और शिव जी के संबध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है.
Monday of the month of Sawan, also called Sawan Somwar, holds special significance. In this Video of Prarthna Ho Swikaar, we explain measures to fulfill your wishes on Sawan Somwar.