छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से सटे तेलंगाना के मुलुगु जिले में होने वाले मेडारम मेले में इस बार करीब 1 करोड़ लोगों ने शीश नवाया. इस ऐतिहासिक जात्रा में तेलंगाना के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा समेत देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल हुए. आपको बता दें कि मेडारम में हर दो वर्ष में यह मेला लगता है और यह एशिया का सबसे बड़ा आदिवासी मेला है.
Asia's largest tribal Kumbh Mela takes place in Medaram for three days. More than one crore people had darshan of Mata in this fair. This is more than 800 years old tribal tradition.