scorecardresearch

मिलिए Baghpat के रहने वाले अनोखे राम भक्त से, 6 वर्षों से लिख रहे हैं राम कथा

वैसे तो आपने आज तक कई रामायण देखी और पढ़ी होंगी. हर किसी ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कथा को अलग-अलग अंदाज में बयां किया. लेकिन आज हम आपको एक अनोखे राम भक्त से मिलवाने जा रहे हैं. यूपी के बागपत में रहने वाले राकेश पर प्रभु राम का रंग ऐसा चढ़ा कि उन्होंने 6 साल पहले अनोखी रामकथा लिखना शुरु किया. इस रामकथा की क्या-कुछ है कहानी देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.

we are going to introduce you to a unique Ram devotee. Rakesh, who lives in Baghpat, UP, got so attracted to Lord Ram that he started writing unique Ramkatha 6 years ago. See what is the story of this Ramkatha in our special report.