आज मोहिनी एकादशी है, इस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार की पूजा की जाती है. देशभर में श्रद्धालु पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, प्रयागराज के संगम तट पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. एक श्रद्धालु ने कहा, "आज मोहिनी एकादशी है, बैसाख में इसका बहुत महत्व है. इसीलिए हम लोग संगम स्नान किए और यहाँ दान पुण्य का इसका बहुत महत्व माना जाता है." वैशाख शुक्ल पक्ष की इस एकादशी का व्रत मोहमाया से मुक्ति और पापों का नाश करने वाला माना जाता है.