Morari Bapu Exclusive: रामकथा के अनन्य गायक संत शिरोमणि मोरारी बापू भी महाकुंभ में हैं. प्रयागराज की पुण्यभूमि से उन्होंने सनातन धर्म से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं. उनका कहना है.. कि ज्ञान थ्योरी है और विज्ञान प्रैक्टिकल. इस दुर्लभ खगोलीय और आध्यात्मिक अवसर पर आम जनता इसे ही अनुभव करती है.