scorecardresearch

Ganga Dussehra: आज धरती पर अवतरीत हुई थीं मां गंगा, जानिए क्या है शुभ संयोग

आज गंगा दशहरा है. देश भर में गंगा दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक आज ही के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं. इसलिए आज गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का बड़ा महत्व है. सुबह से ही गंगा नदी में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग पवित्र नदी में डुबकी लगाकर मां गंगा की आराधना कर रहे हैं. मान्यता है कि मां गंगा की आराधना करने से पापों का नाश होता है. आज के दिन स्नान ध्यान के बाद दान करने का भी विशेष महत्व है...दोपहर 1 बजकर 7 मिनट तक गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त है.

Today is Ganga Dussehra. The festival of Ganga Dussehra is being celebrated with pomp across the country. According to religious beliefs, Mother Ganga had descended on the earth on this day. That's why taking a dip of faith in the Ganges is of great importance today. Since morning, a crowd of devotees has gathered to bathe in the river Ganga. People are worshiping Mother Ganga by taking a dip in the holy river. It is believed that sins are destroyed by worshiping Mother Ganga. On this day, there is a special importance of donating after taking bath and meditation... The auspicious time of Ganga Dussehra is till 7 minutes in the afternoon.