Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि माता पार्वती ने शिव से विवाह के लिए कठोर तपस्या की. सप्तऋषियों द्वारा भगवान विष्णु से विवाह का प्रस्ताव दिए जाने पर भी पार्वती अपने निश्चय पर अडिग रहीं. शिव ने स्वयं बटु ब्राह्मण का वेश धारण कर पार्वती की परीक्षा ली. विवाह की तैयारी में शिव के गणों ने उनका अनोखा श्रृंगार किया, जिसमें नाग का सेहरा, कानों में सांप के कुंडल, भस्म का पाउडर और मृगचर्म पर सांप से बंधी शेरवानी शामिल थी.