scorecardresearch

सपने में दिखे भोले तो घर के आंगन में किया शिवलिंग स्थापित, 5 लाख रुद्राक्ष से किया तैयार

मोतिहारी के राधानगर में स्थित एक शिवलिंग की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसे तैयार करने के लिए 5 लाख रुद्राक्ष का इस्तेमाल किया गया है. वह भी पांच मुखी रुद्राक्ष से, जिसकी भव्यता देख श्रद्धालु आनंदित हैं. यह काम एक शिव भक्त ने किया है. जिसने सपने में शिव को देखा और अपने घर के आंगन में शिव लिंग की स्थापना कर डाली, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

A Shivling situated in Radhanagar of Motihari is being discussed everywhere. 5 lakh Rudraksha has been used to prepare it. That too with a five-faced Rudraksh, whose magnificence the devotees are delighted to see. This work has been done by a Shiva devotee. The one who saw Shiva in a dream and established a Shiva Linga in the courtyard of his house, which is being discussed everywhere.