scorecardresearch

Janmashtmi: मुंबई में दही हांडी का उत्साह, बारिश भी नहीं रोक पाई गोविंदाओं का जोश!

देशभर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव और जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह भगवान श्री कृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव है. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, जहाँ घर-घर में लाला के जन्म का उत्सव है और ब्रजवासी इसे अपने घर के बालक का प्रकट होना मानते हैं. मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें 3500 पुलिसकर्मी तैनात हैं और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. इस अवसर पर मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में दही हांडी का उत्सव धूमधाम से आयोजित हो रहा है. महाराष्ट्र में दही हांडी को साहसिक खेल का दर्जा दिया गया है. मुंबई के घाटकोपर में राम कदम दही हांडी मंडल में एक बड़े आयोजन की तैयारी है, जिसे 'भारत की सबसे बड़ी दही हांडी' का खिताब मिला है.