scorecardresearch

Mumbai Ganesh Utsav: मुंबई में गणेश उत्सव की धूम! अलग-अलग थीम पर सजाया गया पंडाल, देखने को मिल रहे बाप्पा के अनोखे रूप

मुंबई में गणपति उत्सव की धूम है. भक्तों में उमंग और ऊर्जा दिखाई देती है. हर पंडाल को अलग थीम पर सजाया गया है. मुंबई के कांदिवली में दी हैथवे साई स्टार गणेश उत्सव मंडल अपनी पच्चीसवीं वर्षगाँठ मना रहा है. यहाँ एक नहीं, दो थीम पर पंडाल सजाया गया है. नंदी और महादेव के दर्शन के बाद चलचित्र के माध्यम से गणपति बाप्पा प्रकट होते हैं. इस पंडाल में तस्वीरों के जरिए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीर गाथा प्रस्तुत की जाती है. इसके समापन पर गणपति बाप्पा के दिव्य दर्शन होते हैं.