scorecardresearch

Mumbai Ganesh Utsav: गणपति उत्सव की धूम.. मुंबई में पर्यावरण संरक्षण का दिया जा रहा संदेश, पंडाल में ही की गई विसर्जन की व्यवस्था

देशभर में गणपति बाप्पा का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई में भी हर गली, हर मोहल्ले में गजानन के जयकारे गूंज रहे हैं. लालबागचा राजा और तेजुकायाचा राजा जैसे प्रसिद्ध पंडालों में बाप्पा के अद्भुत स्वरूपों के दर्शन हो रहे हैं. घाटकोपर स्थित अखिल बटवाड़ी सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल में इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण का विशेष संदेश दिया जा रहा है. यहां बाप्पा को स्वामी समर्थ के अवतार में विराजमान किया गया है और उनकी प्रतिमा पूरी तरह से कागज से बनी है. पंडाल में ही एक कृत्रिम तालाब भी बनाया गया है, जहां स्थानीय निवासी बप्पा का विसर्जन कर सकेंगे.