scorecardresearch

अंधेरी के राजा का सारंगपुर हनुमान मंदिर थीम, 2025 हनुमान जी का वर्ष

पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम है, खासकर मुंबई में बाप्पा के रंग में रंगी नजर आ रही है. दूर-दूर से लोग मुंबई में गणपति महोत्सव के रंग देखने के लिए पहुंच रहे हैं. लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं. पूरी मुंबई में हर तरफ गणेश उत्सव का उत्साह है. भक्त बाप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के मशहूर पंडालों में पहुँच रहे हैं. लालबागचा राजा के दरबार में भक्ति और आस्था की अद्भुत तस्वीरें दिख रही हैं.