मुंबई में गणपति उत्सव की धूम है. शहर की हर गली और मोहल्ले में 'गणपति बाप्पा मोरया' की गूंज सुनाई दे रही है. भक्त लंबी कतारों में अपने आराध्य की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं. इस साल भी बाप्पा के हर पंडाल को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. मुंबई के कांदिवली के हैथवे साईं स्टार गणेश उत्सव मंडल में दो थीम पर पंडाल सजाया गया है. यहां तस्वीरों के जरिए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरगाथा प्रस्तुत की जाती है और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति भी संजोयी गयी है. देखिए पूरी रिपोर्ट.