scorecardresearch

Mumbai Ganesh Utsav: मुंबई के गणपति पंडालों में आस्था संग सामाजिक संदेश, देखिए खास झलक

मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान सजे भव्य पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन पंडालों में बाप्पा के अद्भुत और अनूठे स्वरूप देखने को मिल रहे हैं. परेल इलाके में एक पंडाल में 19 फीट ऊंची विष्णु अवतार में बाप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है, जो 86 सालों से यह परंपरा निभा रहा है. इस पंडाल में देवाधिदेव महादेव के 19 अवतारों को भी खूबसूरती से दर्शाया गया है और इसे इको-फ्रेंडली चीजों से तैयार किया गया है. चेंबूर के एक पंडाल में बाप्पा की प्रतिमा को मुकुट की जगह मराठी साफा धारण करवाया गया है. गणेश उत्सव अब सिर्फ आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण, जादू टोना, महिला अपराध और सेना के शौर्य जैसे मुद्दों पर भी जागरूकता फैलाई जा रही है.