मुंबई के कुर्ला स्थित स्नो वर्ल्ड में एक अद्भुत गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. यहां बर्फ़ से बनी 4.5 फ़ीट ऊंची गणपति प्रतिमा स्थापित की गई है. यह परंपरा 2013 से चली आ रही है, जहां हर साल बर्फ़ के गणपति का निर्माण किया जाता है. प्रतिमा को बनाने में लगभग 15 दिन का समय लगता है. एक व्यक्ति ने बताया कि 2013 में पहली बार गणपति बनाने के बाद से यह प्रथा शुरू हुई और हर साल नए-नए विचार और गणपति के नए रूप देखने को मिलते हैं. इस अनोखे स्नो पार्क में भक्त परिवार के साथ स्केटिंग और स्लाइडिंग का आनंद लेते हुए बाप्पा के दर्शन करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. 10 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी पंडित जी विशेष जैकेट पहनकर पूजा-पाठ करते हैं. जैसे बाहर गणपति की पूजा होती है, वैसे ही यहां भी स्नो गणपति की पूजा होती है. रोज़ाना दो बार आरती की जाती है, जिसमें कर्मचारी और आगंतुक सभी मिलकर भाग लेते हैं.