scorecardresearch

Nag Panchami Puja: नागपंचमी पर महाकाल से अयोध्या-प्रयागराज तक भक्तों का सैलाब, देखिए वीडियो

नागपंचमी का महापर्व देशभर में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर महाकाल का भव्य श्रृंगार सर्प आकृति में किया गया. भारी संख्या में श्रद्धालु महाकाल की नगरी में दर्शन और पूजन के लिए पहुँच रहे हैं. देश भर के नागेश्वर मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. अयोध्या में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्त महादेव का अभिषेक करने के लिए पहुँच रहे हैं. लक्ष्मण घाट पर स्थित शीशा अवतार मंदिर में शेष अवतार की पूजा की जा रही है. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन पूजन से पूरे साल सर्प दंश का डर नहीं रहता. प्रयागराज में नाग वासुकि मंदिर में नागों के राजा वासुकि की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन नाग वासुकि के दर्शन से कालसर्पदोष और गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है. यह मंदिर संगम के पास जारागंज में स्थित है.