आज शारदीय नवरात्रि का चौथा दिन है. आज मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा हो रही है. मां के दर्शन के लिए सुबह से देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मान्यता है कि मां कूष्मांडा संसार को अनेक कष्टों और संकटों से मुक्ति दिलाती हैं. मां कूष्मांडा को ज्ञान, विद्या, बुद्धि की देवी माना जाता है. मां के इस स्वरुप की पूजा करने से आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में बढ़ोतरी होती है. कहते हैं मां कूष्मांडा की सच्चे दिल से पूजा की जाए तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
Today is the fourth day of the nine day long Navratri festival. Maa Kushmanda is being worshipped today all across the country. Know what to offer to Maa Kushmanda.