दिल्ली के कालका जी मंदिर के बाद अब आपको लिए चलते हैं. दिल्ली के जाने माने छतरपुर मंदिर.यहां भी भक्तों की आस्था का रंग देखते ही बन रहा है.आज भी सुबह सुबह यहां आरती में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.छतरपुर में मौजूद इस शक्तिपीठ में माता का श्रृंगार काफी विशेष होता है. हर दिन सुबह साढ़े तीन बजे माता का श्रृंगार किया जाता है.इस श्रृंगार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, माता को हर दिन फूलों का एक हार चढ़ाया जाता है...जिसके फूल सिर्फ दक्षिण भारत मे होते हैं.
Today is the fourth day of Navratri. today the Kushmanda form of Maa Goddess is being worshipped. Watch the ground report from Kalka Ji Temple in Delhi.