देश भर में गणपति बप्पा की धूम के बाद अब नवरात्रि महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 22 सितंबर से नवरात्रि का आगाज होगा, जिसके लिए दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल और गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक भव्य पंडाल सजेंगे। गुजरात में नवरात्रि केवल एक उत्सव नहीं बल्कि आस्था, परंपरा और संस्कृति का संगम है। अहमदाबाद में 'टर्बन मैन' अनुज ने इस साल 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित 3.5 किलो वजनी पगड़ी तैयार की है, जो नवरात्र महोत्सव में आकर्षण का केंद्र होगी।