नवरात्र की अष्टमी तिथि का महत्त्व और देवी माँ के आठवें स्वरूप की महिमा...मनचाहे रिश्ते के लिए भी माँ महागौरी की उपासना का बड़ा महत्त्व है. कहते हैं माँ महागौरी की पूजा से मनचाही जीवन साथी का वरदान मिलता है. मां की पूजा से पुराने सभी पापों का नाश हो जाता है. शुक्र शुभ फल देने लगता है तो माँ की पूजा के और क्या क्या लाभ होते हैं और कैसे करें माँ की उपासना? चलिए जानते हैं