शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है. आज माँ दुर्गा के दूसरे स्वरूप माँ ब्रह्मचारिणी की उपासना का विधान है. देश भर के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ ब्रह्मचारिणी की आराधना कर रहे हैं. माना जाता है कि ज्ञान और तप की देवी माँ ब्रह्मचारिणी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं. इनकी साधना और उपासना से जीवन की हर समस्या से छुटकारा मिल सकता है. इनकी पूजा से त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है.