मुंबई में मां दुर्गा की 32 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है, खेतवाड़ी इलाके में पिछले कई सालों से नवरात्र के मौके पर मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की जाती है. इस बार भी मां दुर्गा की भव्य मूर्ति को स्थापित किया गया है, मां दुर्गा का खास श्रृंगार किया गया है, खास बात ये कि मूर्ति में मां दुर्गा शेर पर नहीं बल्कि घोड़े पर विराजमान हैं. हमारे सहयोगी पारस दामा आपको मां दुर्गा के इस भव्य स्वरूप के दर्शन कराएंगे.
A 32 feet high statue of Maa Durga has been installed in Mumbai. For the last several years, a grand statue of Maa Durga has been installed in Khetwadi area on the occasion of Navratri. This time also a grand idol of Maa Durga has been installed,