scorecardresearch

Hartalika Teej 2023: दिल्ली इंदिरा गांधी स्टेडियम में नेपाली महिलाएं धूमधाम से मना रहीं हरतालिका तीज, जानिए कितना है महत्व

अखंड सौभाग्य का पर्व हरतालिका तीज. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस व्रत से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. हरतालिका तीज का व्रत भादो महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है.

Hartalika Teej, the festival of unbroken good fortune. On this day, married women observe Nirjala fast for the long life of their husbands. It is believed that this fast brings blessings of Lord Shiva and Mother Parvati.