इस बार काशी विश्वनाथ में महाशिवरात्रि का पर्व खास होने वाला है, क्योंकि विश्वनाथ धाम में इसको लेकर विशेष तैयारी की गई है. भक्तों को झांकी दर्शन से ही संतोष करना पड़ेगा, क्योंकि स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी. पांचों द्वार से भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा. तो वहीं बाबा विश्वनाथ 41 घंटे अनवरत दर्शन देंगे और 36 घंटें लगातार सोशल मीडिया के जरिए भी अपने भक्तों से जुड़े रहेंगे.
This time the festival of Mahashivratri is going to be special in Kashi Vishwanath, because special preparations have been made for it in Vishwanath Dham. Devotees will be allowed entry through all five gates.