अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी के पहाड़ों पर बाबा बर्फानी जैसी एक और प्राकृतिक आकृति मिली है. दरअसल, एजीआरएफ उत्तराखंड की 20 सदस्यीय टीम को अपने एक अभियान के दौरान नेलांग वैली में शिवलिंग के आकार की प्राकृतिक आकृति के दर्शन हुए हैं. यह टीम 6054 मीटर ऊंची निनापानी चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर रही थी, जो अब तक अजेय और अत्यंत दुर्गम मानी जाती थी. इसी चोटी पर चढ़ाई के दौरान लगभग 4300 मीटर की ऊंचाई पर टीम को यह शिवलिंग जैसी आकृति देखने को मिली, जिसने अभियान को आध्यात्मिक अनुभूति से जोड़ दिया.