धनतेरस से शुरू हुआ त्योहारों का सिलसिला जारी है और आज भैया दूज मनाया जा रहा है. भैया दूज जिसे यम द्विताया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाती हैं और उनके मंगल की कामना करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है. इस बार कई जगह आज भाई दूज मनाया जा रहा है, तो कुछ शहरों में 15 नवंबर यानी बुधवार को भैया दूज का मनाया जाएगा.
The series of festivals that started from Dhanteras continues and today Bhaiya Dooj is being celebrated. Bhaiya Dooj which is also called Yama Dwitaya.