scorecardresearch

सीता माता के जन्मोत्सव के मौके पर Sitamarhi में उमड़ा आस्था का सैलाब, धूमधाम से मनाई गई जानकी नवमी

माता जानकी यानी सीता माता के जन्मोत्सव के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ा, सीता माता की जन्मस्थली कहे जाने वाले बिहार के सीतामढ़ी में जोरशोर से शोभायात्रा निकाली गई, माता जानकी मंदिर से शुरु हुआ ये कारवां पूरे शहर से होकर गुज़रा.

On the occasion of the birth anniversary of Mata Janaki i.e. Sita Mata, there was a flood of faith, a grand procession was taken out in Sitamarhi, Bihar, which is called the birthplace of Sita Mata, this caravan started from Mata Janaki temple and passed through the whole city.