scorecardresearch

Smoke Art का इस्तेमाल कर बनाई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की पेंटिंग, अपने हुनर से नाम कर रहे रोशन

कैनवास पर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तस्वीर उकेरना कलाकारी का नायाब नमूना है. ओडिशा के कटक में रहनेवाले आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने स्मोक आर्ट के अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए शानदार पेंटिंग को आकार दिया है. दीपक का कहना है कि इस वक्त भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की पेंटिंग बनाने के पीछे एक खास मकसद है.

Carving the picture of Lord Jagannath's Rath Yatra on canvas is a unique piece of art. Artist Deepak Biswal, who lives in Cuttack, Odisha, has used his skills of smoke art to give shape to a magnificent painting.