scorecardresearch

Acchi Baat: जब अहिल्या को गौतम ऋषि ने दिया श्राप..जानिए उनकी कहानी, देखिए अच्छी बात

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि ऋषि विश्वामित्र भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जी के साथ राक्षसों का दमन करते हुए जा रहे थे. वह राजा जनक की राजधानी से कुछ ही दूरी पर थे, तो उन्होंने रास्ते में एक सुंदर आश्रम दिखाई दिया जहां दूर-दूर तक कोई भी नहीं दिखाई दे रहा था. श्रीराम ने आश्चर्य से पूछा, 'गुरुवर यहां कोई दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है.' तब विश्वामित्र ने कहा, 'इस आश्रम के पीछे ऋषि गौतम की पत्नी अहिल्या की बहुत ही दुःख भरी कहानी है.' देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.

In this episode of Acchi Baat, Pandit Dhirendra Shastri is telling the story of Gautam Rishi's wife Ahilya. Watch the Acchi Baat with Dhirendra Shastri. Watch The Video To Know More.