scorecardresearch

रौशनी से जगमगा उठे गुरूद्वारे, गुरुनानक जयंती पर मनाया गया प्रकाश पर्व

आज गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है. आज सुबह से देश के अलग-अलग हिस्सों में नगर कीर्तिन हो रही हैं. बाबा के दरबार में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं, उनका आशीर्वाद ले रहे हैं, पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारों में शानदार सजावट की गई है. आस्था के इस महापर्व पर लोग गुरुद्ववारों में अरदास कर रहे हैं. सबके लिए मंगलकामना कर रहे हैं. सुबह से श्रद्धालुओं का तांता गुरुद्वारों में लगा है.

Today is the Prakash Parv of Guru Nanak Dev Ji. From this morning, Nagar Kirtin is being held in different parts of the country. Reaching Baba's court to pay obeisance, taking his blessings, PM Modi has greeted all the countrymen on the occasion of Prakash Parv. On the occasion of Prakash Parv, magnificent decorations have been done in the Gurudwaras. On this great festival of faith, people are offering prayers in Gurudwaras. Wishing everyone good luck. Since morning there is an influx of devotees in the gurudwaras.