scorecardresearch

Amarnath Yatra 2024: पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की तस्वीर आई सामने, 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बर्फ से घिरे पवित्र अमरनाथ यात्रा मार्ग को खोलने की कवायद जारी है. इस बीच पवित्र गुफा से हिम शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है. ये शिवलिंग हर साल सर्दियों में बर्फबारी के दौरान अपना आकार लेता है. फिर मई-जून महीनों के दरमियान भक्तों को इसके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है.

Efforts are on to open the holy Amarnath Yatra route surrounded by snow. Meanwhile, the first picture of Snow Shivling has emerged from the holy cave.