scorecardresearch

Pitru Paksha में लक्ष्मी कृपा: धन प्राप्ति के अचूक उपाय, दूर करें पितृदोष! देखिए

पितृपक्ष में धन की देवी मां लक्ष्मी की उपासना को फलदायी माना गया है. पितृपक्ष में देवी लक्ष्मी की पूजा परम कल्याणकारी होती है. धन की बचत और कारोबार में उन्नति के लिए खास उपाय बताए गए हैं. पितृपक्ष पूर्वजों की कृपा और आशीर्वाद पाने का महापर्व है. इस पक्ष में पूरी श्रद्धा से अर्पण और तर्पण किया जाता है. श्राद्ध और पिंडदान के जरिए पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए प्रार्थना की जाती है. ज्योतिषी कहते हैं कि श्रद्धा से किए गए श्राद्ध और पितरों को तर्पण करने से असीम फल की प्राप्ति होती है, क्योंकि पितृपक्ष के 15 दिन पूर्वज धरती पर ही रहते हैं. घर में दरिद्रता आने के कई दोष होते हैं, जिनमें पितृ दोष प्रमुख है. पितृदोष से घर में झगड़ा, अशांति और दरिद्रता आती है. पितरों की मुक्ति के लिए हर साल पिंडदान, श्राद्ध, तर्पण और तीर्थों में श्राद्ध, विशेषकर गया नगरी में पिंडदान करने से पितृदोष का निवारण होता है और लक्ष्मी प्राप्ति होती है. महालक्ष्मी की आराधना से लक्ष्मी प्राप्ति होती है, लेकिन यह भी कहा गया है कि "हाथों से कर्म करो, मेहनत करो तब लक्ष्मी का प्राप्ति होती है" धन की बचत के लिए माँ लक्ष्मी के उस स्वरूप की स्थापना करें जिसमें उनके पास अनाज हो, चावल की ढेरी पर भी लक्ष्मी जी का स्वरूप स्थापित कर सकते हैं.