scorecardresearch

Ram Mandir News: PM Modi के भजन शेयर करने पर क्या बोलीं गीताबेन रबारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है. पीएम लगभग हर रोज़ एक राम भजन का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कल गीताबेन रबारी का राम भजन शेयर किया था. गीताबेन ने - 'श्रीराम घर आए' 'टाइटल से भजन गाया है. पीएम ने एक्स पर भजन शेयर करते हुए लिखा था कि रामलला का इंतजार खत्म होने वाला है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजेंगे रामलला...मेरे परिवार जनों को प्राण प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है.उनके स्वागत में गीता बेन रबारी का ये भजन भाव विभोर करने वाला है.

PM Modi is tweeting a video of Ram Bhajan every day on social media. PM Modi shared Geetaben Rabari's Ram Bhajan yesterday. Geetaben has sung a bhajan with the title - 'Shri Ram Ghar Aaye'. Watch the Video to know more.