बीती रात चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद आज सुबह देशभर के मंदिरों में सफाई की गई. महाकाल मंदिर की सफाई के बाद ब्रह्म मुहूर्त में महाकालेश्वर का अभिषेक हुआ. दूध, दही घी, शहद और शक्कर से भगवान को स्नान करवाया गया. पंचामृत से स्नान के बाद भव्य श्रृंगार हुआ. इसके बाद महाकाल की भव्य आरती उतारी गई. भस्म आरती का नजारा तो देखने लायक था. बड़ी संख्या में भक्त अभिषेक और आरती के दौरान मंदिर परिसर में मौजूद रहे.