scorecardresearch

Prayagraj Hanuman Mandir: प्रयागराज में 'लेटे हनुमान मंदिर' में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

संगम नगरी प्रयागराज में 'लेटे हनुमान जी' का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. इस प्राचीन मंदिर में हनुमान जी 'अनोखी मुद्रा' में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. मौका महाकुंभ का है, ऐसे पावन मौके पर यहां 'लेटे हनुमान मंदिर' में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है... हर रोज उमड़ते जनसैलाब के पीछे एक धार्मिक मान्यता भी है. जो इन भक्तों को यहां तक खींच लाती है.