scorecardresearch

Prayagraj से Kashi: कांवड़ियों का अनोखा संकल्प, भोले से मांगी माफी! देखिए

प्रयागराज में सावन के तीसरे सोमवार से पहले कांवड़ियों का उत्साह दिख रहा है. बड़ी संख्या में कांवड़िए संगम का पवित्र जल भरने के लिए पहुंच रहे हैं. जल भरने से पहले भक्त भगवान शिव से अपनी गलतियों के लिए माफी मांग रहे हैं. यहां से कांवड़िए संगम का पवित्र जल भरकर पैदल ही काशी के लिए रवाना हो रहे हैं. काशी पहुंचने के बाद सभी कांवड़िए बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. आने वाला सोमवार सावन का तीसरा सोमवार है. श्रद्धालु प्रयागराज से जल भरकर पैदल वाराणसी के लिए निकल रहे हैं. एक भक्त ने बताया कि "जाने अनजाने में गली में खाट में जो भी गलतियां हो तो वो भगवान का माफ करे. इसलिए उनसे बैठकर कान पकड़कर उनसे पांच बार माफी मंगवाया जाता है. "यह अनुष्ठान भक्तों की श्रद्धा और समर्पण को दर्शाता है.