scorecardresearch

Mahakumbh 2025: प्रयागराज जाने वाले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़, प्रशान ने लागू किया क्राउड कंट्रोल प्लान, जानिए केसै हैं सुरक्षा के इंतजाम?

प्रयागराज माघ मेले के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद, रेलवे ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. प्रयागराज, बिहार, यूपी और झारखंड के स्टेशनों पर विशेष भीड़ नियंत्रण उपाय लागू किए गए हैं. आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है. यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रखा जा रहा है और लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है. रेलवे अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.