scorecardresearch

Prayagraj: रुपये के बदले 'राम' नाम का होता है संग्रह, संगम की रेती पर खुला आस्था का बैंक

प्रयागराज के माघ मेले में आस्था का बैंक खुल चुका है. जहां खाता खुलवाने के लिए ना तो आईडी देने की जरुरत हैं, न ही सच्चे होने का प्रमाण. राम नाम बैंक का खाता धारक बनने के लिए कर्मों से नेक और मन से सच्चा होना ही काफी है, जहां खाता खुलवाने वाले लोग रुपए नहीं, बल्कि राम नाम डिपॉजिट करते हैं. एक तरफ जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं, तो वहीं त्याग तपस्या और वैराग्य की परीक्षा से परे, कल्पवासियों के शहर में राम नाम बैंक आस्था का केंद्र बन चुका है. जहां रुपए नहीं राम नाम की पूंजी जमा होती है.

A bank has opened in the Magh Mela of Prayagraj, where people deposit the name of Ram. Watch The Video To Know More.