scorecardresearch

Ram Navami: अयोध्या में जोर शोर से चल रही राम नवमी की तैयारियां, जानिए इस बार क्या होगा खास?

अयोध्या में राम नवमी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कोशिश की जा रही है प्रभु श्रीराम के जन्मदिन पर कोई कमी बाकी ना रही. भंडारे में रखे राम दाने और मेवे के बोरे बताने के लिए काफी हैं कि इस बार बड़ी मात्रा में प्रसाद तैयार किया जाना है. जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. प्रसाद के तौर पर जो पंजीरी भक्तों को दी जाएगी वो देसी घी से तैयार की जा रही है. रामलला के लिए तैयार किए जाने वाले प्रसाद के लिए शुद्धता अहम है. इसीलिए ये प्रसाद ऐसे कमरे में तैयार किया जा रहा है जहां सिर्फ प्रसाद बनाने वालों की ही एंट्री है.इस साल राम लला को करीब साढ़े 12 क्वीटंल प्रसाद चढ़ाया जाएगा.

Preparations for Ram Navami are going on in Ayodhya. This time Prasad has to be prepared in large quantities. This year about 12 and a half quintals of Prasad will be offered to Ram Lalla. Watch The Video To Know More.