रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही अब रामलला के विराजमान होने की तैयारी भी तेज हो गई हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी यजमान बन कर पूजा करेंगे. अयोध्या में इस दौरान होने वाली भीड़ को लेकर शहर में पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं. जहां पहुंचने के लिए भक्तों की भीड़ उतावली है. और उनके इस उत्साह को सांचे में ढालते होटल, रेस्त्रां और दूसरे ठिकाने. आलम ये है कि अयोध्या में कई होटल तो ऐसे हैं. जिनके यहां अभी से दिसंबर तक की बुकिंग फुल हो चुकी हैं.
The approval given to the Pran Pratishtha program of Shri Ram Temple has changed the atmosphere. Not only the people associated with Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust are excited about the date of 22 January.