scorecardresearch

जोर-शोर से चल रही Haridwar में लगने वाले कांवड़ मेले की तैयारियां, देखिए ये रिपोर्ट

बस 2 दिन और खत्म होनेवाला है इंतजार. सावन शुरु होनेवाला है जो भगवान भोले भंडारी का प्रिय महीना है. सावन में हरिद्वार में लगने वाले कांवड़ मेले की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. क्योंकि तमाम जगहों से कांवड़िये और श्रद्धालु सावन में भोले बाबा को चढ़ाने के लिए गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं. पुलिस-प्रशासन इस मेले की तैयारियों में जी-जान से जुटा हुआ है और व्यवस्था चुस्त रखने की कोशिश चल रही है.

Just 2 more days the wait is about to end. Sawan is about to start which is the favorite month of Lord Bhole Bhandari. Preparations for the Kanwar fair to be held in Haridwar in Sawan are going on in full swing.