अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि राम और कृष्ण एक दूसरे के पूरक हैं. श्रीहरि के दो रूपों में अलग-अलग गुण हैं. इस एपिसोड में धीरेंद्र शास्त्री भगवान राम और श्रीकृष्ण की खासियत के बारे में बात कर रहे हैं. देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.
In this episode, Dhirendra Shastri is talking about the specialties of Lord Ram and Shri Krishna. Watch Acchi Baat with Dhirendra Shastri.