scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2023: पुणे के गणपति पंडाल में दिखा अयोध्या श्री राम मंदिर की झलक, चंद्रयान 3 में विराजे बप्पा

पुणे के दगड़ू शेठ गणपति पंडाल में अयोध्या के श्री राम मंदिर की झलक मिल रही है. हालांकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम पूरा होने में अभी वक्त है लेकिन लोगों के उत्साह को देखते हुए इस बार यहां इसकी थीम अयोध्या राम मंदिर रखी गई है. ताकि लोगों को राममंदिर की झलक मिल सके. वहीं पुणे के भोसारी इलाके में बप्पा चंद्रयान 3 में नज़र आए.

In the court of Dagdu Sheth Ganpati of Pune, just like the Shri Ram temple of Ayodhya, it is grand and divine, there are neither statues nor carvings on the walls, only statues. Mano Ganpati is sitting in Ayodhya. Although the Ram temple in Ayodhya is still not completely ready, people's enthusiasm about the temple is at its peak.