अबकी बार मानो धनतेरस से पहले ही दिवाली आ पहुंची है. त्योहार के सीजन में आम तौर पर धनतेरस को खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. लेकिन इस बार दीपावली के 7 दिन पहले ही खरीदारी के लिए शनि और रवि पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है। इस मौके पर प्रॉपर्टी, सोना-चांदी, कीमती चीजें और घर में इस्तेमाल आने वाली चीजों की खरीदारी करना शुभ माना गया है.
This time it seems as if Diwali has arrived even before Dhanteras. Dhanteras is generally considered the most auspicious day for shopping during the festival season.