scorecardresearch

Pushya Nakshatra Diwali 2023: दिवाली से पहले बन रहा महासंयोग, पुष्य नक्षत्र में शुभ मानी जाती है खरीदारी

दिवाली 12 नवंबर को है, लेकिन उससे पहले महासंयोग बना है और वो भी पूरे 400 साल बाद. इस बार ऐसा शुभ संयोग बन रहा है जिसने त्योहारों के सीजन में लोगों के लिए धन तेरस से पहले ही दिवाली कर दी है. दरअसल इस बार दीपावली से पहले आज यानी 4 नवंबर और कल यानी 5 नवंबर को दो दिन खरीदारी के महामुहूर्त पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. दीपावली की खरीदारी शुभ मुहूर्त से शुरू की जाती है. और अगर इस दौरान पुष्य नक्षत्र भी हो तो वो और शुभ संयोग माना जाता है. 4 नवंबर शनिवार यानि आज सुबह 8 बजे से पुष्य नक्षत्र की शुरुआत हो चुकी है, जो अगले दिन यानि रविवार को सुबह 10.30 बजे तक मौजूद रहेगा. सबसे पहले पुष्य नक्षत्र के बारे में जानने और इसके महत्व को समझने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

This year Diwali is on 12th November. This time, after 400 years, an auspicious coincidence is taking place. Actually, this time before Diwali, today i.e. 4th November and tomorrow i.e. 5th November, there is a coincidence of Pushya Nakshatra, the great auspicious time for shopping.