पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण बताया गया है। सावन में संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। इस दिन श्री कृष्ण के बालस्वरूप की उपासना करके संतान प्राप्ति का वरदान मांगा जा सकता है। एकादशी की दिव्य तिथि पर श्री कृष्ण की कृपा से संतान से संबंधी हर समस्या का अंत संभव है। पुत्रदा एकादशी का व्रत श्रीकृष्ण से संतान प्राप्ति का वरदान पाने का सबसे सरल उपाय है। संतान की तरक्की के लिए भगवान श्री हरि विष्णु का भजन करना चाहिए।