भगवान श्री कृष्ण की प्रिया राधा रानी का जन्मोत्सव बृजभूमि में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राधा रानी के जन्मस्थल बरसाना में राधाष्टमी का पर्व विशेष उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. आज तड़के से ही बरसाने में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. सबसे पहले राधा रानी की आरती की गई. इसके बाद राधा रानी को चांदी की चौकी पर विराजित कर उनका अभिषेक किया गया. श्री कृष्ण जन्म स्थान पर राधा रानी का पंचामृत अभिषेक दिव्य और भव्य तरीके से संपन्न हुआ. इसके उपरांत बधाई उत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें श्रद्धालु राधा रानी के जन्मोत्सव के गीतों पर नृत्य कर रहे हैं. यह एक ऐसा अवसर है जब भक्तों की आस्था अपने चरम पर है. एक श्रद्धालु ने कहा, "ऐसा लग रहा है बस स्वर्ग में हम खड़े हैं" यह जन्मोत्सव भगवान श्री कृष्ण को अतिप्रिय है.