scorecardresearch

Barsana में Radha Rani Janmotsav की भव्य तैयारी, 31 अगस्त को पुष्प वर्षा और विशेष अनुष्ठान

कान्हा की नगरी मथुरा के बरसाना में राधा रानी के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 31 अगस्त, रविवार को राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर बरसाना धाम को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है. भक्तों और मंदिर पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. बरसाना धाम को छह जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है, साथ ही पूरे इलाके पर सीसी टीवी से नजर रखी जाएगी. जन्मोत्सव कार्यक्रम 30 अगस्त की रात से शुरू होगा. राधा रानी के अभिषेक में दूध और दही का उपयोग होगा, जिसे बाद में भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. जन्मोत्सव से पहले 'मूल शांति' की परंपरा निभाई जाएगी, जिसमें '27 तीर्थों का जल आएगा, 27 कुओं का जल आएगा. 27 वृक्षों की पत्नी आएंगी, 27 तीर्थों की रह जाएगी तो उससे मूल शांति होगी' नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण के पद गाएंगे. भक्तों के लिए मंदिर परिसर में राधा कृष्ण की कई लीलाओं के दर्शन की भी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 50 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.